Thursday, July 31, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaनिकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए डीसी ने निुयक्त किए 16...

निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए डीसी ने निुयक्त किए 16 नोडल अधिकारी

जिले में 2 नगर परिषद और 2 नगर पालिका के 19 जून को होने हैं चुनाव

फतेहाबाद, 7 जून।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नगर परिषद व नगरपालिका आम चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उपायुक्त ने 16 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए उन्हें अलग-अलग ड्यूटियां सौंपी है।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि मैनपावर प्रबंधन के लिए डीईओ को नोडल अधिकारी व डीआईओ को सुर्पोटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ईवीएम मैनेजमेंट के लिए एक्सईएन पंचायती राज, यातायात प्रबंधन के लिए डीटीओ को नोडल ऑफिसर व डीएफएससी को सुर्पोटिंग ऑफिसर, अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रैनिंग के लिए संबंधित आरओ नोडल ऑफिसर होंगे जबकि डीआईपीआरओ व डीआईओ सुर्पोटिंग ऑफिसर के रूप में काम करेंगे। चुनाव सामग्री प्रबंधन के लिए संबंधित आरओ नोडल अधिकारी है। इसके अलावा चुनाव आदर्श संहिता के लिए डीडीए, खर्च निगरानी के लिए डीईटीसी (सेल्स टैक्स), शराब निगरानी के लिए डीईटीसी (एक्ससाइज), ऑब्जर्वर के लिए व्यवस्थाएं करने के लिए संबंधित आरओ, कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक, बैलट पेपर, पोस्टल बैलट पेपर एंड टैंडर बैलट पेपर के लिए संबंधित एआरओ, मीडिया कम्यूनिकेशन के लिए डीआईपीआरओ, आईटी एंड कंप्यूटर व्यवस्था के लिए डीआईओ, स्ट्रॉंग रूम और काउंटिंग सैंटर में बैरिकेडिंग के लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, पोलिंग पार्टी के लिए भोजन व्यवस्था, पानी आदि के लिए संबंधित आरओ तथा कोविड-19 की रोकथाम के लिए सीएमओ फतेहाबाद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Rk Sethi jansarokar
Jan Sarokar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments