Sunday, August 17, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsविधायक नीरज शर्मा ने विवेक बंसल पर लगाई आरोपों की झड़ी

विधायक नीरज शर्मा ने विवेक बंसल पर लगाई आरोपों की झड़ी

चंडीगढ़, 30 जुलाई। कांग्रेस में मचा घमासान थम नहीं रहा है और इस घमासान के बीच कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल लगातार चर्चा में हैं। पहले बादली के विधायक कुलदीप वत्स ने उन पर वार किया तो अब फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने तो बंसल पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की ओर से 1 अगस्त को पंचकूला में प्रस्तावित पार्टी के ङ्क्षचतन शिविर में बंसल को न्यौता नहीं दिया गया। फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि बंसल का कर्म ऐसा है कि नहीं निमंत्रण मिला तो अच्छी बात है। उन्होंने अपने आप को निमंत्रण लेने योग्य छोड़ा भी नहीं है। नीरज शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उस व्यक्ति की नासमझी कहें कि 2 महीने बीत जाने के बाद भी उस काली भेड़ का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ, जिसने राज्यसभा चुनाव में अजय माकन को वोट नहीं दिया। इनका काम क्या था, 31 विधायकों की वोट देखनी। सभी ने वोट दिखाई। रायपुर में 2 से 3 दिन गायब भी रहे। मेरे पास सबूत हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि शक्ति सिंह गोयल ने ट्रेनिंग के दौरान यह नहीं सिखाया कि क्रॉस वोट करें तो हल्ला कर देना और दूसरी काली भेड़ को छिपा देना। बंसल ने एक भी हिदायत का पालन नहीं किया। हम 29 विधायकों की मेहनत पर 1 विधायक ने पानी फेर दिया।

Rk Sethi jansarokar
jan sarokar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments