Wednesday, July 30, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedचिंताजनक: बुखार से तीन बच्चों की मौत

चिंताजनक: बुखार से तीन बच्चों की मौत

जन सरोकार ब्यूरो

पानीपत। पानीपत जिले में बुखार से पीड़ित तीन बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दरअसल, तीनों बच्चे बुखार से पीड़ित थे। जिनमें से एक बच्चे की प्लेटलेट्स कम थी। बड़ी चिंताजनक बात यह है कि बच्चों को 1 से लेकर 5 दिन तक बुखार रहा है, फिर उनकी हालत गंभीर होती रही। आखिर में बच्चों ने दम तोड़ दिया।

सिविल अस्पताल की फिजिशियन डॉ. जसमीन कौर ने बताया कि बुखार समेत मौत के असल कारणों को जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के परिजनों से पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। मगर अभिभावकों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया।

परिजनों ने प्रारंभिक पूछताछ में यही बताया कि बच्चों को बुखार हुआ था। उन्हें नजदीक ही डॉक्टर एवं मेडिकल स्टोर से दवाइयां दिलवाई थी।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस माह में सिविल अस्पताल में बुखार से पीड़ित चार बच्चों की मौत हुई है। जिसमें 12 अक्टूबर को बच्ची सीरत (3) निवासी गांव डिडवाडा जिला जींद की मौत हुई है। 27 अक्टूबर को 17 वर्षीय किशोर वीरू कुमार भारती मूल निवासी बिहार के जिला सिवान की बुखार से मौत हुई है।

शुक्रवार को 7 वर्षीय बच्ची रूबी मूल निवासी शामली हाल निवासी बबैल नाका की बुखार से मौत हुई है। वहीं, 12 वर्षीय बच्ची खुशी निवासी नांगलखेड़ी की भी जान चली गई। खुशी की प्लेटलेट्स कम थी और उसकी नाक से खून बह रहा था।जिले में रोजाना वायरल बुखार की 8 हजार OPDस्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले के सभी 140 अस्पतालों में रोजाना वायरल बुखार की 8 हजार से अधिक OPD हो रही है।

डेंगू के 168 कंफर्म केस हो गए हैं। जिनमें से 20 प्रतिशत रोगियों की उम्र 15 वर्ष से कम है।सिविल अस्पताल में 300 से अधिक रोजाना बुखार से पीड़ित लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिनमें से रोजाना 30 लोगों की डेंगू जांच की जा रही है। निजी अस्पतालों में प्लेटलेट्स के लिए मारामारी चल रही है। इसी बीच प्लेटलेट्स से बच्ची की मौत हो गई है।

Rk Sethi jansarokar
jan sarokar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments