
फतेहाबाद। थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत बस स्टैंड पुलिस चौकी की टीम ने बुधवार को बस स्टैंड से एक महिला का पर्स चोरी करने के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को भट्टू रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार महिला से चुराए गई 5 हजार रुपये की नगदी और जेवरात बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव नन्हेड़ी निवासी एक महिला मधुबाला अपने मायके गिल्लांखेड़ा से वापस गांव जा रही थी। पुलिस शिकायत में मधुबाला ने कहा कि बस में एक महिला उसके साथ बैठी थी जिसने अपना नाम पूजा निवासी डिंग बताया। बस स्टैंड पहुंचने पर जब वह बस से उतर रही थी तो उक्त महिला ने उसका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में सोने के जेवर व 5 हजार की नगदी थी। इस पर पीडि़ता ने बस स्टैंड चौकी में सूचना दी। सूचना के तुरंत बाद कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड चौकी इंचार्ज एसआई महेन्द्र सिंह की टीम ने आरोपी महिला को कुछ ही देर में भट्टू रोड से गिरफ्तार कर चुराई गई नगदी व जेवर बरामद कर लिए।