
हांसी : जिला संरक्षण कम बाल विवाह निषेध अधिकारी बबीता चौधरी ने कांग्रेस नेता प्रेम सिंह मलिक पर एसपी हांसी को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। प्रेम मलिक के खिलाफ पुलिस ने शिकायत के आधार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व महिला अधिकारी के साथ बदतमीजी से बात करने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बबीता चौधरी ने कहा कि वह सूचना के आधार पर बुधवार को उमरा गांव में हो रहे नाबालिग के विवाह को रुकवाने के लिए गई थी। जहां नाबालिग के माता और पिता ने नाबालिग लड़की की शादी न करने पर रजामंद होते हुए उसके द्वारा लिखवाए गए बयान पर रजामंद हो गए थे। लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस नेता प्रेम सिंह मलिक ने नाबालिग लड़की के माता-पिता को हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। जिसको लेकर आपसी बहस हो गई। पुलिस को दी शिकायत में बबीता चौधरी ने कहा है कि प्रेम मलिक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का काम किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार मामला दर्ज कर लिया है।