
फतेहाबाद। शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए स्पैशल स्टाफ व सीआईए टोहाना पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 45 बोतल नाजायज शराब, 48 बोतल देशी शराब व 100 लीटर लाहन किया बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्यवाही की हैं। सीआईए पुलिस टोहाना की टीम ने एचसी दलबीर सिंह के नेतृत्व में सैन चौक टोहाना से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 48 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की है। जबकि स्पेशल स्टाफ पुलिस गश्त के दौरान जब बस अड्डा भूना पहुंचे तो वहा गुप्त सूचना मिली की ढाणी काली काकरा का एक व्यक्ति अपनी ढाणी के सामने नाजायज शराब बेच रहा है। पुलिस ने इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी और एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 45 बोतल नाजायज शराब व 100 लीटर लाहन किया बरामद किया है।