Wednesday, July 30, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaकोरोना काल में रक्तदान का महत्व कई गुणा बढ़ा : एसएस मल्होत्रा

कोरोना काल में रक्तदान का महत्व कई गुणा बढ़ा : एसएस मल्होत्रा

एमएम कॉलेज की 51वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन

फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल कॉलेज की स्थापना के 51वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आज कॉलेज की यूथ रैडक्रास विंग द्वारा तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना काल में रक्त की कमी की पूर्ति के लिए कॉलेज द्वारा जून माह में पहले भी दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रक्तदान करने को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया। एनसीसी, एनएसएस स्वयंसेवकों के अलावा स्टाफ सदस्यों में डॉ. सुरेन्द्रपाल सिद्धु ने भी रक्तदान कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एमएम बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जनक मेहता, एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व सलाहाकार एसएस मल्होत्रा ने शिविर का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. मिनाक्षी कोहली, प्रो. अनिता ख्यालिया, प्रो. प्रतिभा मखीजा, डॉ. सुरेन्द्रपाल सिद्धु, डॉ. विकेश सेठी, एसएस मल्होत्रा, रमनदीप सिंह सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। शिविर में जिला रैडक्रास सोसायटी से फार्मासिस्ट सुनील भाटिया की टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 30 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया
रक्तदान कर रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए मल्होत्रा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। कोरोना काल में तो किए गए रक्तदान का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है, क्योंकि इस महामारी के दौरान रक्त की जरूरत अधिक पड़ रही है जबकि शिविरों का आयोजन कम होने से रक्त संग्रह काफी कम हो रहा है। ऐसे में युवाओं को आगे आकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहिए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कहा कि कॉलेज की यूथ रैडक्रास विंग, एनएसएस व एनसीसी इकाई जिला रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन कर रही है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि समय-समय पर रक्तदान करने से हमारा शरीर अनेक तरह की बीमारियों से बचा रहता है। प्रो. प्रतिभा मखीजा ने विद्यार्थियों को रक्तदान के विभिन्न फायदों व इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया और समय-समय पर विद्यार्थियों से रक्तदान करने का आह्वान किया।

Rk Sethi jansarokar
Jan Sarokar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments