बीजेपी ने ‘डैमेज कंट्रोल’ की लाख कोशिश की पर बात बनी नहीं

जन सरोकार ब्यूरो/आरके सेठी
नई दिल्ली, 25 जनवरी। बीजेपी के पास न आरोपों की कोई कमी है और न ही उन्हें डिलीवर करने वाले ‘जुबानी तीखे’ लीडरों की। लेकिन, मसला तब फंसता है जब ‘काउंटर अटैक’ होता है और फिर उससे संभला नहीं जाता। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अब तक ऐसा एक भी मौका नहीं छोड़ा है, जब बीजेपी ने उन पर आरोप लगाया और उन्होंने उसी सब्जेक्ट को घुमा पर बीजेपी की तरफ ही न ‘छोड़’ दिया हो।
बीजेपी ने केजरीवाल की इंकम की बात की तो आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा को इंकम पर घेर लिया। दिल्ली में पंजाब नंबर की गाडिय़ों की बात बीजेपी ने कही तो ‘आप’ ने उसे पंजाबियों की अस्मत से जोड़ दिया। ‘फ्री’ पर बीजेपी हमलावर हुई तो केजरीवाल की टीम यह कहने में जुट गई कि बीजेपी ‘छीन’ लेगी। इन सभी मामलों में बाद में बीजेपी ने ‘डैमेज कंट्रोल’ की लाख कोशिश की पर बात बनी नहीं बहरहाल, यह कहना गलत नहीं होगा कि बीजेपी से फिलहाल यह ‘काउंटर अटैक’ संभल नहीं रहे।