Friday, July 18, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसिरसा में बड़ी वारदात: पुलिस पर हमला कर नागरिक अस्पताल से दो...

सिरसा में बड़ी वारदात: पुलिस पर हमला कर नागरिक अस्पताल से दो बंदी भागे

आरोपियों के भागने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

सिरसा, 10 अगस्त : सिरसा में जेल में मारपीट करने के बाद नागरिक अस्पताल में दाखिल दो बंदी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट कर अस्पताल की खिड़की तोड़ कर फरार हो गए। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। वहीं आरोपियों ने पुलिस कर्मचारी के सिर में डंडा मार दिया। घायल पुलिस कर्मी का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। वहीं आरोपियों के भागने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दोनों बंदी पहले हत्या का प्रयास करने के आरोप में जेल में बंद थे। इनमें से एक सिरसा के गांव कुत्ताबढ़ निवासी सोनू व दूसरा आरोपी काला सिंह निवासी गांव काल चढ़ानी, थाना आनंदगढ़, जिला बठिंडा (पंजाब) का रहने वाला है। दोनों बंदियों ने बीते दिन योजना बनाकर जेल में आपस में झगड़ा कर लिया। इसमें दोनों बंदियों को चोट भी लगी। इसके बाद दोनों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर रात दोनों ने अस्पताल के बंदी वार्ड से भागने की योजना बनाई। दोनों ने योजनबद्ध तरीके से ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अपनी हथकड़ी खुलवाई और उसके बाद पुलिस कर्मी पर हमलाकर उसे घायल कर बंदी वार्ड का शीशा तोड़कर फरार हो गए। फिलहाल दोनों हवालातियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।

पुलिस कर्मचारी के सिर पर मारा डंडा, मुंह पर तकिया लगाकर की मारपीट 
रात को नागरिक अस्पताल के बंदी वार्ड में दो कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। एक कर्मचारी कपड़े बदलने वार्ड से बाहर आ गया जबकि दूसरा कर्मचारी वार्ड में ही बंदियों के साथ था। दोनों बंदियों ने शौचालय जाने के बहाने हथकड़ी और पैरों की बेड़ियों को खुलवा लिया। इसके बाद दोनों बंदियों ने शौचालय से बाहर निकलते ही पुलिस कर्मी सोनू को फर्श पर गिरा दिया और मुंह पर तकिया लगा कर दबाना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात नर्स ने सभी लोगों को एकत्र कर लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद बंदियों ने डंडे से वार्ड की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और कूदकर वहां से फरार हो गए। 

Rk Sethi jansarokar
jan sarokar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments