
फतेहाबाद, 2 अगस्त: शहर के बीघड़ रोड पर एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने घर के बाथरुम में उक्त व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान बीघड रोड की अमर ज्योति मंदिर वाली गली के 38 वर्षीय अर्जुन सिंह के रूप में हुई है। अर्जुन शैटरिंग का काम करता था। जिस समय अर्जुन सिंह ने फांसी लगाई, उस समय घर पर कोई भी नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।