Tuesday, August 19, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeDesh-Duniyaपोस्टर मेकिंग में रीम्पी और स्लोगन राइटिंग में जसवीर कौर रही प्रथम

पोस्टर मेकिंग में रीम्पी और स्लोगन राइटिंग में जसवीर कौर रही प्रथम

विश्व साइकिल दिवस पर महिला कॉलेज की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

रतिया।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस पर राजकीय महिला महाविद्याल, रतिया में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाई के द्वारा किया गया। मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने कहा कि साइकिल बेहद सरल व प्रदूषण रहित साधन है। इससे स्वास्थ्य भी स्वस्थ बना रहता है और पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। कई शोध में पाया गया है कि अगर कोई रोजाना आधा घंटा साइकिल चलाता है तो वह मोटापे, दिल की बीमारी, मधुमेह, मानसिक बीमारी इत्यादि से बचे रहेंगे।
इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए छात्राओं द्वारा गांव में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी प्रो. सीमा सिरोही ने साइकिल चलाने का महत्व छात्राओं को बताया। प्रो. प्रियंका मेहरा ने बताया कि 1990 तक साइकिल का दौर काफी ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे साइकिल का महत्व लोगों के जीवन से कम होता गया और इसके बाद दोबारा लोग साइकिल के फायदों को समझे, इसके लिए इसे मनाने की संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रीम्पी ने प्रथम, शोभा ने द्वितीय और परमजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में जसवीर कौर ने प्रथम, सोनिया रानी ने द्वितीय, कमलदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो. प्रेम मेहता, प्रो. मेहन्द्रपाल, प्रो. कुलदीप सिंह, प्रो. सुरेन्द्र शर्मा, प्रो. परमजीत संधा, डॉ. राजेन्द्र कुमार, प्रो. रीतु, प्रो. जसबीर, डॉ. स्वाती, प्रो. बिन्दू, प्रो. स्नेहलता, प्रो. मंजू व छात्राएं उपस्थित रही।

Rk Sethi jansarokar
jan sarokar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments