
पलवल, 28 जुलाई। पलवल जिले के गांव धतीर में एक व्यक्ति ने अपने ही बेटे की गोली मार दी। आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की वजह घरेलू विवाद बताया गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात धतीर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति का बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पिता ने बेटे को गोली मार दी। घायल अवस्था में आत्महत्या करने वाले शख्स के बेटे, पत्नी और बेटी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिलने पर गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।