Thursday, July 31, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाए...

सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाए सरकार : नवीन जयहिंद

फतेहाबाद, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट की मौत के कुछ समय के बाद ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सोनाली फौगाट की आज गोआ में मौत हो गई। उनके भाई वतन ने इस बात की पुष्टि की। सोनाली 22 अगस्त को गोआ में गई थीं। सोनाली की मौत के बाद नवीन जयहिंद ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाए सरकार, बीजेपी शासित गोआ में बीजेपी नेत्री की संदिग्ध मौत अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।’ वहीं युवा कांग्रेस नेता योगेश सिहाग ने कहा कि जरूर इस मामले में बड़ी ताकतों का हाथ है ।
गौरतलब है कि सोनाली पिछले काफी समय से राजनीति से जुड़ी रहीं। 2019 में उन्होंने आदमपुर सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। सोनाली उस चुनाव में कुलदीप से करीब 29471 वोटों से चुनाव हार गई थीं। खैर ऐसी जानकारी मिली है कि सोनाली फोगाट का पहले से ही 22 से 25 अगस्त तक गोवा घूमने का प्लान था। ऐसे में वह गोवा गई हुई थीं। सोनाली फोगाट के निजी सचिव सुधीर सांगवान और उनकी टीम का एक अन्य व्यक्ति भी गोवा में उनके साथ मौजूद था। सोनाली फोगाट की मौत की खबर के बाद उनके परिवारवाले हरियाणा के हिसार जिले के भूथन गांव से गोवा रवाना हो गए हैं। बता दें कि 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भी हरियाणा के फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे।

ये है सोनाली का सफरनामा

21 सिंतबर 1979 को सोनाली फौगाट का जन्म फतेहाबाद के भूथनकलां में एक किसान परिवार में हुआ। सोनाली फौगाट एक राजनेता के साथ-साथ एक अभिनेत्री थीं। सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती थीं। फेसबुक पर सोनाली को करीब 2 लाख 45 हजार लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर तो सोनाली ज्यादा पॉपुलर रहीं। इंस्टा पर सोनाली को करीब 8 लाख 84 हजार लोग फॉलो करते हैं। सोनाली राजनीति में आने से पहले कुछ टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2009 से वे भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ी थीं। भाजपा में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुकी थीं। कई अन्य पदों पर भी काम किया। सोनाली को एक्टिग का शौक बचपन से था, और इनको जल्दी ही इसमें कामयाबी मिल गयी थी! सोनाली को 2016 में जीटीवी मशहूर सीरियल ‘एक माँ जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में नवाब शाह की पत्नी ‘फातिमा’ के किरदार से पहचान मिली।

Rk Sethi jansarokar
jan sarokar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments