Monday, August 18, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeCovidसख्ती: मेडिकल सुविधाओं की कालाबाजारी पर हरियाणा पुलिस का एक्शन, जानिए कितने...

सख्ती: मेडिकल सुविधाओं की कालाबाजारी पर हरियाणा पुलिस का एक्शन, जानिए कितने केस दर्ज कर कितनो को भेजा जेल

38 मुकदमे दर्ज कर ,76 लोगों को भेजा जेल

चंडीगढ, 30 मई- हरियाणा पुलिस कोरोना काल में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की कालाबाजारी के खिलाफ खास मुहिम चलाते हुए काफी हद तक इस पर नियंत्रण लगाने में सफल रही है। पुलिस ने कालाबाजारी के मामले में अब तक 38 मुकदमे दर्ज किए हैं जिसमें 76 लोगों को गिरफतार कर जेल भेजा गया है।

          हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच गत दिनों मोटी मुनाफाखोरी के चक्कर में इंसानियत के दुश्मन कुछ लोग मेडिकल ऑक्सीजन और कोरोना के उपचार में जीवन रक्षक दवा मानी जाने वाले रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने में लगे थे, जिस पर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से काफी हद तक नियंत्रण हुआ है। हालांकि महामारी में जल्द पैसा बनाने के चक्कर में असामाजिक तत्व ऐसे गैरकानूनी धंधों में अभी भी लगे हो सकते हैं, जिस पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।

मांग बढ़ने के कारण शुरू हुआ कालाबाजारी का धंधा

  हरियाणा में दवाओं की कालाबाजारी पर रोक के संबंध में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि सरकार के सामूहिक प्रयासों से कोरोना की चेन को तोडऩे सहित पुलिस के इंफोर्समेंट से ऑक्सीजन सहित कोरोना दवाओं की कालाबाजारी में कमी आई है। कोरोनाकाल में इंजेक्शन, दवा और ऑक्सीजन जैसी मेडिकल सुविधाओं की मांग बढऩे के साथ इनकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई थी। जिसे रोकने में पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित इंजेक्शन बरामद किए जा चुके हैं।

कोरोना नियमों के उल्लंघन में भी की कार्रवाई

राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड गाइडलाइन इंफोर्समेंट को लेकर भी पुलिस की सख्ती बरकरार है। जहां मास्क ना पहनने के चलते प्रदेश भर में लोगों के चालान किए जा रहे हैं वही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में लगी पुलिस लोगों को जागरूक करते हुए मास्क भी वितरित कर रही है।

कालाबाजारी पर लगाम के लिए हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी

ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7087089947 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 भी जारी किये हैं। जिन पर ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिवीर इंजेक्शन व अन्य जीवनरक्षक दवाओं व उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों की सूचना नि:संकोच दी जा सकती है।

Rk Sethi jansarokar
jan sarokar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments